Surprise Me!

BJP Leader said, Anything can be done with EVM | वनइंडिया हिन्दी

2019-11-30 1 Dailymotion

After crushing defeat in West Bengal byelection BJP Leader Rahul Sinha said that Anything can be done with EVMs. After the TMC swept the recently-held byelections in West Bengal, BJP accused the Mamata Banerjee-led party of foul play and hinted that EVMs were rigged in the elections. Before making the bold allegations, National Secretary and Bengal BJP leader Rahul Sinha said that he will report the matter to the Election Commission.

पश्चिम बंगाल के उप-चुनाव में टीएमसी के हाथों मिली करारी हार के बाद इस बार बीजेपी के एक नेता ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने टीएमसी पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। राहुल सिन्हा ने कहा कि हालांकि चुनाव प्रक्रिया पर चुनाव आयोग पूरी नजर रखता है, लेकिन बंगाल में उपचुनाव राज्य द्वारा कराए गए हैं। टीएमसी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है।

#WestBengal bypolls #EVM #RahulSinha